शराब प्रेमी नहीं देंगे वोट, शराबबंदी पर मंत्री ने कह दी बड़ी बात

रायपुर. शराबबंदी पर छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम में शामिल होने गरियाबंद पुहंचे सिंहदेव ने कहा कि उनके पहचान वाले शराब पीते हैं। कहते हैं कि अगर शराबबंदी हुई तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में वोट नहीं देंगे। मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में आदिवासी विकासखण्ड को छोड़कर बाकी जगह शराबबंदी करने की बात लिखी हुई थी। लेकिन बाकी जगह भी अब शराबबंदी किए जाने की स्थिति कठिन दिखाई दे रही है।

इससे पहले टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद पर फिर बयान दिया, उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जिम्मेदारी उठाना और मुख्यमंत्री बनना चाहता है। सभी के मन मे ये बात रहती है। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। अगर आपको मौका मिले तो आप भी मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे। वहीं कांग्रेस आलाकमान की ओर इशारा करते कहा कि घर के बड़े जो फैसला सुनाते हैं, उसे हमें मानना पड़ता है। जिम्मेदारी मिलेगी तो उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

error: Content is protected !!