नन्ही तीरंदाज वेदिका राज्य स्तरीय स्पर्धा में हासिल किया कांस्य पदक,राष्ट्रीय स्पर्धा में दिखाएंगी हुनर

संस्कारधानी को किया गौरवान्वित

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन द्वारा अंडर-14 एवं मिनी अंडर-9 राज्य स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा का आयोजन 25 दिसंबर को आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में किया गया। जिसमें तीरंदाजी संघ के प्रशिक्षण मैदान में अभ्यास कर रही वेदिका नेताम पिता भुनेश्वर नेताम ने मिनी अंडर-9 स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त का कांस्य पदक जीता। तीरंदाजी संघ के एनआईएस कोच राहुल साहू ने बताया कि महज 9 वर्ष की वेदिका नेताम ग्राम हल्दी से प्रतिदिन अपनी माता के साथ तीरंदाजी खेल मैदान आकर मात्र एक वर्ष के अभ्यास से ही कामयाबी हासिल करना शुरू कर दी है। वेदिका नियमित अभ्यास करते हुए तीरंदाजी के बारीकियों को सीख रही हैं। सन लाइट पब्लिक स्कूल हल्दी में कक्षा 2री में अध्ययनरत विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेकर शाला को गौरवान्वित किया है साथ ही अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। कोच श्री साहू ने बताया कि वेदिका बहुत ही कम समय में एक अच्छे तीरंदाजी खिलाड़ी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जिसे देखते हुए भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।आगामी 7 से 16 जनवरी 2023 को 5वीं एनटीपीसी चेरूकुरूी लेनिन वोल्गा स्मृति किड्स (अंडर-9) राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में आयोजित है। उक्त स्पर्धा में भाग लेने छत्तीसगढ़ टीम के लिए वेदिका नेताम चयनित हुई है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों सहित  तीरंदाजी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने बधाई दी है।

error: Content is protected !!