लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना से पहले एग्जिट पोल पर डिबेट्स से कांग्रेस ने किया किनारा

रायपुर। मतदान के अंतिम चरण के बाद सभी न्यूज चैनलों में एग्जिट पोल पर डिबेट्स शुरू हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल की डिबेट्स में शामिल नहीं होगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी की ओर से ​भाग न लिए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं. 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है. किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है. कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी.

आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग ना लिये जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य :

मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं।

4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी…

error: Content is protected !!