लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ के लिए राधिका खेड़ा को-ऑर्डिनेटर नियुक्त

रायपुर। लोकसभा चुनाव को देखते कांग्रेस ने सभी राज्यों में को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए है. भारत में 18वीं लोकसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए अप्रैल और मई 2024 तक लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है . लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे. चुनाव के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाई, जिसमें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहे.

चुनाव लड़ने वाले 6 राष्ट्रीय दल हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस (Congress), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI(M), बहुजन समाज पार्टी (BSP), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और आम आदमी पार्टी (AAP). इन पार्टियों में बीजेपी और कांग्रेस चुनाव के मुख्य दावेदार हैं.

error: Content is protected !!