नई दिल्ली. मणिपुर पर लोकसभा में चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन के अंदर विपक्षी दलों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि, सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। अध्यक्ष जब भी समय देंगे सरकार चर्चा के लिए तैयार है।
दोपहर बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही जोशी ने विपक्षी सांसदों के हंगामे और नारेबाजी के बीच आगे कहा कि सदन के उपनेता राजनाथ सिंह पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार मणिपुर के मसले पर दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार है।
#WATCH | We have made it clear that we are ready for discussion on Manipur in both Houses. Manipur is a sensitive issue. Home Minister will reply to the discussion in detail. Let the Speaker decide the date of discussion: Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/vvkn73Xsn2
— ANI (@ANI) July 20, 2023
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मणिपुर पर चर्चा के बाद गृह मंत्री अमित शाह जवाब भी देंगे। उन्होंने सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि कई महत्वपूर्ण बिल हैं, जिसे पास करवाना जरूरी है। इसलिए वे विपक्ष से सदन चलने देने की अपील करते हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री के जवाब या बयान की मांग पर अड़ा विपक्ष लगातार तुरंत मणिपुर पर चर्चा करवाने की मांग करता रहा।
नारेबाजी करते हुए कई विपक्षी सांसद बेल में भी आ गए। पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी भी लगातार सदन चलने देने की अपील करते रहे। लेकिन, सदन में नारेबाजी जारी रहने पर उन्होंने जरूरी कागज सदन के पटल पर रखवाने के बाद लोक सभा की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया। लोक सभा की अगली कार्यवाही शुक्रवार, 21 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगी।
#WATCH | Manipur is burning. Women are raped, naked, paraded and the PM is keeping quiet and is giving statements outside, says Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/d2g7skXFMR
— ANI (@ANI) July 20, 2023