लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की राहुल गांधी को नसीहत, बोले- जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे…

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) पर सदन में बोलने नहीं देने का आरोप लगाया है. लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता को सदन के नियमों का पालन करने की नसीहत दी थी. इस पर राहुल ने बाहर आकर मीडिया से कहा कि उन्हें सदन में बाेलने नहीं दिया जाता. उन्होंने यह इसलिए कहा कि, जब वह सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो उनके बोलने से पहले कार्यवाही स्थगित कर दिया गया.

दरअसल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सदन के नियमों का पालन करने की नसीहत दी थी. कांग्रेस सांसद इस पर अपनी बात रखना चाह रहे थे. हालांकि इस बीच सदन की कार्यवाही ही स्थगित कर दी गई. इसे लेकर उन्होंने सदन के बाहर आकर मीडिया से चर्चा की.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा, “आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सदन में सदन की मर्यादा और शालीनता की उच्च मानदंडों को बनाए रखें. उन्होंने कहा सदन में मेरे संज्ञान में ऐसी कई घटना है, यह सदस्य और उनके आचरण, सदन की उच्च परंपरा  के अनुरूप नहीं हैं.

स्पीकर ने आगे कहा, सदन में पिता पुत्री, मां-बेटी और पति पत्नी सदस्य रहे हैं. इस परिपेक्ष में मेरी नेता प्रतिपक्ष से यह अपेक्षा है की लोकसभा प्रक्रिया का 349 के तहत सदन में आचरण और व्यवहार करें. सदन में नेता प्रतिपक्ष से विशेष रूप अपेक्षा की जाती है कि वह ऐसा आचरण रखें.”

आपकों बता दें कि, स्पीकर ने यह राहुल गांधी के किसी एक आचरण को लेकर नहीं, बल्कि पिछले कुछ वक्त के दौरान जिस तरह से सदन में वह प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं और बीच-बीच में टिप्पणियां कर रहे हैं. उक्त बातों को लेकर यह नसीहत दी थी. इससे पहले लाेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि सदन के आचरण और मर्यादा का पालन करें, ऐसी कुछ घटनाएं आई है, जो कि सदन के लिहाज से ठीक नहीं थी, लिहाजा सदन की गरिमा का पालन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!