400 यूनिट की छूट बंद कर ऑनलाइन बिल में लूट – कुसुम दुबे

ऑफलाइन -ऑनलाइन में या राशि अंतर चिंतनीय

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। छ ग प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी  की कार्यकारिणी सदस्य कुसुम रूपेश दुबे ने विद्युत मंडल पर ऑन लाइन बिल पटाने पर जनता लूट का शिकार होने का आरोप लगाते हुए कही कि मुख्यमंत्री के स्वयं के विभाग में ऐसी अंधेरगर्दी है तभी प्रदेश में लूट, अपराध,नशाखोरी के साथ साथ सरकारी खरीदी में भ्रष्टाचार चरम पर है।

श्रीमती दुबे ने सबूत उजागर करते हुए कही कि सर्विस क्र 1006530583 में बिजली बिल मैनुअल एवं एसएमएस से 680/- है वहीं ऑन लाइन पटाने प्रयास करने पर यह बिल 810 दिखा रहा है इससे यह साबित होता है कि विद्युत विभाग अंधेरगर्दी के साए में है। ऑन लाइन सुविधा में जनता सिर्फ लुट का शिकार हो रही है । एक तो सरप्लस राज्य में बिजली की दर बढाकर भाजपा सरकार अन्याय कर रही है। क्योंकि वे अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ देना चाहती है।। कोयला उन्हीं का सोलर प्लेट उन्हीं का सरकार जनता को पूंजीपतियों के हाथों पीसने छोड़ दी है। अघोषित बिजली कटौती के साथ साथ हल्के फुल्के हवा में भी घंटों बिजली बंद आम बात हो गई है वर्तमान में छ ग की भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनहितकारी 400 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को समाप्त कर बिजली का दर बढ़ा कर बिल भेजी है जो जनता को झटका एवं पूरे परिवार के साथ अन्यायकारी नीति का प्रमाण है।

error: Content is protected !!