2.85 लाख की लूट: दोस्त निकला मास्टरमाइंड, बीयर पीने के बहाने ले गया बांस डिपो, फिर साथियों से कराई लूट

राजनांदगांव। जिले के  डोंगरगढ़ में हुई लूट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित का दोस्त निकला। मामला डोंगरगढ़ थाना है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते आरोपी ने अपने नाबालिग सहित तीन साथियों के साथ मिलकर दोस्त के साथ 19 जून को रात्रि करीबन 20ः45 बजे ग्राम करवारी के बांस डिपो मैदान के पास दो अज्ञात प्रार्थी एवं उसके दोस्त के गले में चाकू टिकाकर जान से मारने की धमकी देकर 2.85 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

साजिश के तहत दिया था लूट की वारदात को अंजाम

विवेचना दौरान घटना के समय प्रार्थी के साथ उपस्थित नकीब खान से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर विरोधाभाष लगने एवं तकनीकी साक्ष्य से संदेंह उत्पन्न हुआ जिस पर नकीब खान से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि घटना के दो दिवस पूर्व आरोपी नकीब खान अपने दोस्त विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर प्रार्थी असगर खान को लूटने का योजना बनाया लूट के लिये और बदमाश लड़के की आवश्यकता होने से विधि से संघर्षरत बालक के पहचान वाले राजनांदगांव तुलसीपुर निवासी पिन्टु उर्फ हिरेन्द्र सिन्हा और भरत बन्सोड़ से दोनों राजनांदगांव में जाकर मिले और लूट करने का योजना बनाये। रात्रि करीबन 08ः00 बजे के आसपास नकीब खान बीयर पीने के बहाने से प्रार्थी असगर खान को करवारी स्थित बांस डिपो के मैदान ले गया जहां पर कुछ देर बाद एक्टीवा वाहन में पिन्टु उर्फ हिरेन्द्र सिन्हा एवं भरत बन्सोड़ मुंह में गमछा बांधकर आये और चाकु निकालकर प्रार्थी असगर खान व नकीब खान के गले में चाकु रखकर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के पहने सोने-चांदी के चैन, अंगुठी, कड़ा नगदी रकम 8000/-रू0, 01 नग मोबाईल को लूट लिये और प्लानिंग के अनुसार प्रार्थी के मोबाईल के फोन-पे एकाउन्ट का पासवर्ड पुछताछ कर पिन्टु उर्फ हिरेन्द्र सिन्हा एवं भरत बन्सोड़ ने आरोेपी नकीब खान द्वारा पहले से दिये हुये पेमेन्ट स्कैनर पर 98000/-रू0 स्कैनर एकाउन्ट में ट्रांसफर कर लिये।

घटना दौरान आरोपी नकीब खान प्रार्थी के सामने मासुम बनकर आरोपियों की पुरी सहायता कर रहा था। घटना के बाद आरोपीगण नगद रकम एवं सोने-चांदी के चैन, अंगुठी को आपस में बांट लिये। आरोपियों से प्रार्थी से लूटे हुये सोने चांदी के चैन, अंगुठी, कड़ा एवं नगदी रकम- 3010 को जप्त किया गया। घटना में प्रयुक्त 02 नग चाकू (खंजर), 01 मोटर सायकल, 01 एक्टीवा स्कूटी वाहन को जप्त कर कुल- 118780/-रू0 का वाजाप्त सुमार किया गया है। तीनों आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है व विधि से संघर्षरत बालक के विधि पूर्ण कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!