भगवान परशुराम जयंतीः अब से थोड़ी देर बाद निकलेगी भव्य शोभायात्रा, भारी पुलिस बल तैनात

राजनांदगांव। सनातन धर्म में भगवान के अनेक अवतार हुए हैं। उनमें भगवान परशुराम भी हैं जिनके बारे में कथा है कि उन्होंने पृथ्वी को 21 बार क्षत्रिय विहीन किया था। फरसाधारी ब्राह्मणवीर के रूप में भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के परम आराध्य भी हैं। अतः आज अक्षय तृतीया यानी परशुराम जयंती पर संस्कारधानी में भव्य शोभा झांकी अब से कुछ ही देर बाद निकलने जा रही है। इस अवसर पर मठपारा, पावर हाऊस रोड व बालाजी हनुमान मंदिर पुराना गंज चौक जहां पर से शोभायात्रा निकलनी है, पुलिस बल की अच्छी तैनाती की गई है। शोभा झांकी को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर जायेगी जिसका जगह-जगह स्वागत किया जायेगा।

error: Content is protected !!