गुम हुए मोबाइल पाकर खिले चेहरे; 1.50 लाख रुपये के फोन बरामद कर मालिकों को लौटाई खुशी

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व प्रार्थीगणों के गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज यानि 3 दिसंबर  15 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल किमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये को थाना बसंपतुर पुलिस द्वारा ढुंढ कर बरामद किया गया। सभी 15 नग मोबाईलों को प्रार्थीगणों को सुपूर्द किया गया है। इस दौरान थाना स्टॉफ उपस्थित रहे एवं प्रार्थीगणों को उनके गुम मोबाईल मिल जाने से जिला पुलिस एवं थाना बसंतपुर की कार्यवाही की प्रशंसा कर पुलिस का अभार व्यक्त किया गया एवं आम जनता को गुम मोबाईल प्राप्त होने उपरान्त, उनका उपयोग न करते हुए नजदीकी थाना में जमा करने हेतु किया अपील। आगे भी थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, सीसीटीएनएस आरक्षक भवानी थनापति एवं आरक्षक भुनेश्वर जायसी की सराहनीय भुमिका रही।

error: Content is protected !!