कांकेर। कुत्ता एक ऐसा जानवर है जिसकी वफादारी बेहद मशहूर है। वैसे आजकल के युग में मिसाल दी जाती है कि इंसान के लिए कुछ भी कर लो वादाखिलाफी कर ही देता है, लेकिन कुत्ते को रोटी खिलाने से जिंदगीभर वफादारी निभाता है। पालतू कुत्ते की वफादारी का ऐसा ही एक किस्सा छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आया है, जहां कुत्ते ने मालिक के बेटे को मौत के मुंह से खिंच लाया। बच्चे को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बच्चे का उपचार राजधानी के डीके अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार दुधावा के पटेलपारा में शाम करीब 6 बजे 11 साल का बच्चा अपने घर से चाचा के घर जाने निकला था। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और गले से पकड़कर जंगल की ओर भाग रहा था। बच्चे को उठाकर ले जा रहे तेंदुआ को देखते ही चाचा के घर का पालतू कुत्ता शेरा सामने आ गया और तेंदुए से भिड़ गया। शेरा के अटैक से तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।