MG M9 EV: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और अब JSW MG Motor India ने इस सेगमेंट में एक नई लग्जरी MPV लॉन्च करके सबका ध्यान खींचा है. कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी MG M9 EV को मार्केट में उतारा है, जो न सिर्फ पावरफुल है, बल्कि फीचर्स और लग्जरी के मामले में भी किसी से कम नहीं है.
MG M9 EV
शानदार रेंज और दमदार परफॉर्मेंस (MG M9 EV)
MG M9 EV में 90 kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज होने पर 548 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकती है. यह कार फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप पर काम करती है और इसमें लगे इलेक्ट्रिक मोटर से 245 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क मिलता है. ये आंकड़े इसे हाईवे पर लंबी दूरी के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाते है.
प्रीमियम डिजाइन (MG M9 EV)
MG M9 EV का लुक बॉक्सी और बोल्ड MPV जैसा है, जो इसे रोड पर एक शानदार प्रजेंस देता है. फ्रंट और रियर ओवरहेंग्स बड़े हैं और हेडलैम्प्स नीचे की ओर लगे हैं जो इसकी यूनिक स्टाइल को और उभारते हैं. पीछे की ओर कनेक्टेड टेललाइट्स इसे फ्यूचरिस्टिक फील देते हैं. इसमें लेवल-2 ADAS सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग्स, और (TPMS) जैसे फीचर्स शामिल हैं.
एडवांस्ड फीचर्स (MG M9 EV)
12.23 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. 7.0 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल IRVM, वायरलेस चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी फैसिलिटीज इसे एक फुली-लोडेड पैकेज बनाती हैं. इसमें 13-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम के साथ वेंटिलेशन और मसाज ESP, जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.