सभी थानें में M-Passport की सुविधा होगी उपलब्ध

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा द्वारा रेंज के जिलों में M-Passport प्रारंभ किये जाने के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। M-Passport की सुविधा अब तक रेंज के तीन जिलों के 09 थानों में संचालित थी जिसे रेंज के सभी थानों में क्रियान्वयन किया जावेगा। माह फरवरी, 2023 से जिला बिलासपुर के सभी थानें में M-Passport की सुविधा होगी उपलब्ध। 15 दिवस की समयावधि में अनिवार्य रूप से पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया के दिये गये निर्देश।

बता दें कि पासपोर्ट सेवा परियोजना, विदेश मंत्रालय (एमईए), भारत सरकार के पीएसपी डिवीजन द्वारा निष्पादित की जा रही है, जिसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को त्वरित, सुविधाजनक और पारदर्शी तरीके से पासपोर्ट संबंधी सभी सेवाएं प्रदान करना है। यह राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (एनईजीपी) के तहत भारत सरकार की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है जिसे निजी भागीदार के रूप में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ सार्वजनिक-निजी-भागीदारी मोड में निष्पादित किया जा रहा है। यह परियोजना पहले से ही भारत भर में 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों और 412 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से नागरिकों की सेवा कर रही है।

error: Content is protected !!