मेटा का फ्यूल फॉर इंडिया 2021 का सेंकेंड एडिशन आज संपन्न हुआ है। इस इवेंट में मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार करेगी। इस विस्तार के तहत भारत में 10 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट्स और 1 मिलियन टीचर्स के लिए डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन हेल्थ तथा ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) पर एक पाठ्यक्रम प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षा को सर्वव्यापी बनाने के सरकार के विचार के अनुरूप मेटा और सीबीएसई उन मॉड्यूल्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक विषय-वस्तु तक ऑनलाइन पहुँच देकर हाई स्कूल के पाठ्यक्रम को लोकतांत्रिक बनाएंगे, जिन्हें सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध किया जाएगा।
स्टूडेंट्स और टीचर्स को भविष्य के कार्यों के लिए तैयार करने और एक सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण और सीखने का अनुभव निर्मित करने के लक्ष्य से जून 2020 में ‘एफबी फॉर एजुकेशन’ पहल का पहला चरण लॉन्च हुआ था। 500,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन सेहत में रुचि दिखाई और 14,000 से ज्यादा टीचर्स ने ऑगमेंटेड रियलिटी में प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया। अगले 3 वर्षों के लिए इस भागीदारी के अगले चरण की शुरूआत 2 नवंबर 2021 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में एज्युकेटर्स राउंडटेबल से हुई थी।
इसमें चुनिंदा प्रिंसिपल्स और टीचर्स ने भाग लिया था और फिर 1 दिसंबर 2021 को एक वेबिनार का आयोजन हुआ था, जिसमें 5000 से ज्यादा टीचर्स ने डिजिटल सेहत, डिजिटल नागरिकता और एआर/वीआर के इस्तेमाल से दिलचस्प स्टेम एज्युकेशन पर चर्चा की। सीबीएसई के साथ भागीदारी भारत के लिए मेटा की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है और स्टेम एज्युकेशन को सर्वव्यापी बनाने की उनकी संयुक्त पहुंच दर्शाती है। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि पूरे भारत के स्टूडेंट्स की गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक विषय-वस्तु तक बराबर पहुंच हो, ताकि वे डिजिटल से सशक्त अर्थव्यवस्था में भविष्य के कार्य हेतु तैयार रहें।
नेशनल एज्युकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 के अनुसार, मेटा और सीबीएसई कंटेन्ट को तैयार करने और पाठ्यक्रम को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। पाठ्यक्रम में रोचक टेक्नोलॉजीज, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) को जोड़ा जाएगा, जो कि बदलते डिजिटल परिदृश्य के लिए प्रासंगिक हैं। यह स्टूडेंट्स के लिए कुशलताओं के विषय होंगे। पाठ्यक्रम में ऑगमेंटेड रियलिटी के अनुभवों को जोड़ने से स्टूडेंट्स ज्यादा सक्रिय होकर काम करेंगे और भविष्य की उभरती टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल करते हुए निर्माण करेंगे।
इस साझेदारी पर सीबीएसई में स्किल्स एजुकेशन एंड ट्रेनिंग्स के डायरेक्टर डॉ. बिस्वजीत साहा ने कहा, ‘महामारी ने सभी को प्रभावित किया है। पढ़ाई की प्रक्रिया में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। इस बदलाव ने पढ़ाई की प्रक्रिया को आसान बनाने में चुनौतियों की एक दीवार खड़ी कर दी है। मेटा की सहायता से हम अपनी ऑनलाइन पढ़ाने और पाठ्यक्रम की क्षमताओं को बेहतर बनाने और उन्हें देशभर के स्टूडेंट्स के लिये उपलब्ध कराने की उम्मीद करते हैं। इस प्रोग्राम के पहले चरण को अच्छा फीडबैक मिला था, जिसके कारण हम इस भागीदारी का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित हुए। यह भागीदारी स्टूडेंट्स की संलग्नता के लिये ऑनलाइन टूल्स का प्रभावी इस्तेमाल करने के लिये जरूरी कुशलताओं से हमारे टीचर्स को सशक्त करने में सहायक होगी।’
फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने कहा, “भारत के डिजिटल सफर को लेकर जुनूनी और उत्साहित कंपनी होने के नाते हम टीचर्स और स्टूडेंट्स, दोनों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल टूल्स तक आसान पहुंच देने की कोशिश में हैं। इससे एक ज्यादा समावेशी और बराबरी वाले वातावरण को बढ़ावा मिलेगा। हम शिक्षा को सभी के लिए लोकतांत्रिक बनाने के सीबीएसई के लक्ष्य में उनके साथ हैं। हमारा मानना है कि देश के युवाओं को ऑनलाइन पढ़ाई के गुणवत्तापूर्ण संसाधनों और एआर के रूप में नई टेक्नोलॉजीज तक पहुंच मिलने से उनकी पढ़ाई का सफर बेहतरीन हो सकता है।”