मौके से 2 आरोपी के कब्जे से पिकप वाहन सहित 100 पेटी गोवा स्प्रीट आफ स्मूथनेस अंग्रेजी व्हीस्की शराब कीमती 1035000 रुपये जप्त
राजनांदगांव। बीते 17 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन मे जिले मे अवैध शराब पर चलाये जा रहे अभियान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं डी.एस.पी. नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेंल के नेतृत्व में थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत ठाकुरटोला टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुये एक पिकअप वाहन को रुकवाया गया जिसमे सब्जी भरी हुई थी को चैक करने पर सब्जी के नीचे 100 पेटी गोवा स्प्रीट आफ स्मूथनेस अंग्रेजी व्हीस्की शराब का होना पाया गया। पिकप वाहन क्रमांक एम.एच. 49 ए.टी. 9818 के वाहन चालक आकाश लोखंडे पिता रमेश लोखंडे उम्र 27 साल साकिन जालनाखेड़ा थाना नारखेड, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) एवं हेल्पर मनोज काड़े पिता सूरज काड़े उम्र 36 साल साकिन 04 नंबर नाका पवनगांव रोड, थाना कल्मना नागपुर महाराष्ट्र को मौके मे हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताये कि निलेश सोलेट, बंटी मोतेरकर निवासी नागपुर द्धारा सावनेर म0प्र0 मे उसके स्वयं के बोलेरा वाहन क्रमांक एम एच 49 ए टी 9818 मे 100 पेटी गोवा स्प्रीट आफ स्मूथनेश अंग्रेजी व्हीस्की कुल 5000 पौवा कुल 9-00-000 मिलीलीटर कीमती करीबन 5-35-000 रुपये एवं रोहित बाबर के अशोक लीलैड क्रमांक एम 49 डी 0154 मे शराब भरकर दिये थे। दोनो को एक साथ सावनेर से रवाना करना एवं अलग अलग दिशा से जाकर भिलाई दुर्ग निवासी बाबा सिंह नाम के व्यक्ति को शराब भिलाई सुपेला चौक मे छोड़कर आना बताये। बाबा सिंह से 2700 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से 2-70-000 रुपये प्राप्त करके आना बताये जाने पर आरोपीगण के विरुद्ध धारा सदर का अपराध कमांक 41-23 धारा 34 2 आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण आकाश लोखंडे ,मनोज काड़े को विधिवत गिरप्तार कर विवेचना मे लिया गया है। अन्य आरोपीगण बंटी मोतेरकर,निलेश मोलेट दोनो साकिनान नागपुर महाराष्ट्र, बाबा सिंह निवासी दुर्ग की पता तलाश जारी है। इस संपूर्ण कार्यवाही मे सायबर टीम से मनीष मानिकपुरी मनीष वर्मा) मनोज खुंटे) अवध किशोर साहू) एवं थाना सोमनी से सउनि इसराफिल खान सउनि आर राजू) आरक्षक 1413 राजपाल टंडन) आरक्षक 1269 विजेन्द्र कुमार) आरक्षक 1533 हरदास बंजारे) आरक्षक 390 मिलटन वाल्टर की अहम भूमिका रही।