राजनांदगांव। शहर में रेलवे पटरी उस पार 16 खोली स्टेशन पारा से महाकाल की पगड़ी शोभायात्रा आज पहली बार निकली। ज्ञातव्य है कि इससे पहले शहर में परसांे 28 फरवरी व कल 1 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य और विराट शोभायात्रा भूतभावन भगवान महाकाल की निकली थी। महाकाल की शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ आज भी बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं ने शामिल होकर शहर के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बताया गया कि यह शोभायात्रा नंदई पहुंचकर समाप्त होगी, लेकिन इसके बाद भी महाकाल परिवार समीपस्थ ग्राम सिंघोला स्थित महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेगा।
