नगर निगम की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल, लाखों महिलाओं को योजना से होना पड़ सकता है वंचित
राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने नगर निगम की कार्यशैली व निगम प्रशासन के सुस्त रवैय पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम की गैर जिम्मेदार रवैये के चलते हजारों महिलाओं को महतारी वंदन योजना से होना पड़ सकता है वंचित।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुलबीर सिंह छाबड़ा ने निगम आयुक्त को लिखे पत्र में बताया कि शहर की लाखों महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम आफलाइन महतारी वंदन योजना का आवेदन फार्म जमा कर रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों की बहनें नियमित रूप से आवेदन फार्म जमा लिया जा रहा है, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 है। वहीं नगर निगम द्वारा नियुक्त किये गए कर्मचारियों द्वारा इस फार्म को आॅनलाइन करना है। परंतु निगम की उदासीनता के चलते अभी भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आवेदन रखे हुए हैं जबकि आवेदन फार्म को नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा न ही नियमित रूप ले जाया जा रहे हंै और न ही आॅनलाइन कर पा रहे हैं ऐसी स्थिति में 20 फरवरी तक आॅनलाइन कर पाना मुश्किल प्रतित हो रहा है। जिसके कारण लाखों महिलाएं इस योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। इस तरह यह योजना राजनांदगांव शहर में फेल होते नजर आ रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में यथा संभव आनलाइन करने का प्रयास मोबाइल से किया जा रहा है, किन्तु मोबाइल से इतनी अधिक मात्रा में आनलाइन होना संभव नहीं है।
श्री छाबड़ा ने निगम आयुक्त को लिखे पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस व्यवस्था को दुरूस्त करे, यदि कोई माताएं, बहने इस लापरवाही के कारण इस योजना के लाभ से वंचित होता है तो हम कांग्रेसजनों द्वारा माताओं व बहनों को न्याय दिलाने उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। श्री छाबड़ा ने कलेक्टर महोदय का ध्यान आकर्षित करते हुए उक्त पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज व छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत को प्रेषित की है।