Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर (Porbandar) एयरपोर्ट में में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. हादसे की तुरंत बाद दमकल और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
मिली जानकारी के अनुसार कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर जमीन से टकराई जिससे उसमें आग लग गई और धुएं का गुब्बार निकलने लगा. एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से निर्मित दो इंजनों वाला हेलीकॉप्टर है. भारतीय सेना और बाढ़ जैसी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था.
इसे साल 2002 से सेवा में लाया गया है. यह हेलीकॉप्टर खोज और बचाव, परिवहन, एंटी सबमरीन युद्ध सहित कई तरह के मिशनों के लिए सक्षम है. बता दें कि बीतें साल 2 सितंबर को पोरबंदर तट के पास ही अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था. इस हादसे में एक क्रू मेंबर का रेस्क्यू किया गया था. वहीं 26 मई साल 2023 केरल में ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. इस दौरान एक ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया था.