बड़ा हादसा; खाई में गिरी कार, दंपती सहित 4 की मौत

नाहन (सिरमौर). हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. दो दिन पहले धर्मशाला में ट्रक हादसे का शिकार हो गया था. अब सूबे के सिरमौर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. सिरमौर जिले के संगडाह उपमंडल में मंगलवार सुबह यह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दंपति सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिरमौर के सगंड़ाह के लानाचेता- राजगढ़ मार्ग पर पबौर के समीप के पास यह हादसा हुआ. यहां पर एक कार मारुति राजगढ़ की तरफ जा रही थी और इसी दौरान गहरी खाई में गिर गई. हादस में कार सड़क से काफी नीचे लुढ़कती हुई पहुंची और सभी चारों सवारों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कमल राज(40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) और रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है. 3 मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे हादसा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद नौहराधार चौकी और संगडाह थाने की पुलिस मौके के लिए रवाना हुई. पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.

धर्मशाला में ट्रक हुआ था हादसे का शिकार
रविवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के योल में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था. ट्रक में 10 लोग सवार थे, जिनमें से माता-पिता-बच्चे सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई थी. ये लोग गेहूं की फसल काटने के बाद अपने गांव लौट रहे थे. ऐसे में 3 दिन में दो बड़े हादसों में 9 लोगों की मौत हुई है.

error: Content is protected !!