PM मोदी के रोड शो के दौरान बड़ा हादसा, भीड़ से भरा मंच टूटने से कई लोग घायल

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने रोड शो किया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए रोड के दोनों तरफ इतनी भीड़ मौजूद थी मानों ऐसा लगा कि पूरा शहर उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा हो। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह मंच भी बनाए गए थे। लेकिन इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया और उनके रोड शो के दौरान भीड़ से भरा एक मंच टूट गया और उसमें मौजूद लोग नीचे जमीन पर गिर गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कटंगा से गोरखपुर मार्ग पर पहुंचा ही था कि वहां पर बनाया गया मंच टूट गया। बताया जा रहा है कि मंच पर क्षमता से ज्यादा भीड़ थी जिस वजह से यह हादसा हो गया। पीएम के रोड शो के दौरान मंच पर बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद थे। उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भारी भीड़ उसमें चढ़ गई जिससे मंच दो भाग में बंट गया। घायलों के नाम लता रॉय, दीपक मिश्रा और निधि वर्मा है।

पीएम मोदी ने जबलपुर से किया चुनाव प्रचार का आगाज 

महाकौशल में जीत दर्ज करने के सिलसिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड शो किया। पीएम मोदी विशेष विमान से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से जीआरसी ग्राउंड पहुंचे और यहां से भगत सिंह चौक कटंगा पहुंचे। पीएम ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरू किया। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भी वाहन में मौजूद रहे जहां दोनों ने जनता का अभिवादन किया। इस दौरान पीएम ने भाषण नहीं दिया। इसके बाद रोड शो खत्म करने के बाद वे डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

error: Content is protected !!