रायगढ़। महानदी में बड़ा हादसा हुआ है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से लगे ओडिशा के रेंगाली थाना अंतर्गत आने वाले शर्धा महानदी घाट में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई है. इस हादसे में कई लोगों के डूबने से मौत और गायब होने की खबर है. जिसमें कुछ लोग छत्तीसगढ़ के निवासी भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य जारी है. इस घटना को लेकर रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि झारसुगुड़ा एसपी से चर्चा हुई है. घटनास्थल पहुंचने पर पूरी जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि सभी लोग नाव पर सवार होकर पथरसेनी मंदिर दर्शन करने गए हुए थे.


