पोखरण में युद्धाभ्यास के दौरान हुआ बड़ा हादसा, क्रैश हुआ तेजस लड़ाकू विमान

Rajasthan News: जैसलमेर के पोखरण में आज भारतीय सेना के युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान सैन्य प्रदर्शन में शामिल एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जैसलमेर शहर में लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास करीब 2 बजे हुआ।

मेघवाल छात्रावास में विमान गिरने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद काले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक साफ देखा जाने लगा। विमान का पायलट हादसे से पहले ही सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।

जैसलमेर पुलिस के सुपरिटेंडेंट के अनुसार हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। भारतीय वायु सेना का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो हल्का लड़ाकू विमान तेजस है।

पोखरण रेंज में भारतीय सेना के इस युद्धाभ्यास को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पोखरण में ही मौजूद हैं। इस अभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!