बड़ा हादसा: चलती बाइक में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बहराइच। जिले के पयागपुर-इकौना मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें एक महिला की चलती बाइक में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई। 30 वर्षीय खुशबू अपने पिता के साथ बाइक से ससुराल से मायके लौट रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे नेजाभार गांव के पास हुई। खुशबू का दुपट्टा अचानक बाइक के पिछले पहिए में फंस गया, जिससे वे संतुलन खोकर सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

परिवार में पसरा मातम

परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पयागपुर ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस घटना की सूचना पयागपुर थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। इस असामयिक मौत से खुशबू के परिवार में मातम छा गया है।

ग्रामीणों ने इस तरह के हादसों पर दुख व्यक्त करते हुए सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। यह दुर्घटना एक दुखद सबक है कि बाइक पर यात्रा करते समय दुपट्टा या कोई अन्य ढीला कपड़ा सुरक्षित रूप से रखना कितना महत्वपूर्ण है।

error: Content is protected !!