धर्मांतरण पर बड़ी कार्रवाई : बीमारी और गरीबी दूर करने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, पुलिस ने 4 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। यहां भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया गांव में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो ग्रामीणों को बीमारी और गरीबी से मुक्ति का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। आरोपियों के पास से बाइबल और एक कॉपी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बुंदिया निवासी सुरेश कुमार ने भटगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि 19 अक्टूबर 2025 की सुबह गांव का एक व्यक्ति उसके घर आया और बताया कि बज्जू ने घर तुम्हे बुला रहे हैं। जब वह बज्जू के घर पहुंचा, तो वहां जीवन, शिवा टोप्पो और दिरन मौजूद थे। इन सभी ने उसे कहा कि हिंदू धर्म के देवताओं को मानने से कोई फायदा नहीं है, हमेशा बीमारी और गरीबी बनी रहती है, जबकि ईसाई धर्म अपनाने से सब कुछ ठीक हो जाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि ईसाई धर्म अपनाने वालों का गांव में सरकारी जमीन का पट्टा बन जाता है। गांव के एक व्यक्ति के नाम पर सरकारी जमीन का पट्टा बन गया है। वे लोग धर्म परिवर्तन करवा लिए हैं, इसलिए तुम भी अपना धर्म हिंदू से ईसाई धर्म अपना लो। वे लोग अपने घर में प्रार्थना सभा कर झूठे प्रलोभन देकर गांव के भोले-भाले लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 354, 196, 197, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

वहीं मामले की सूचना पर एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की तलाश कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में भटगांव पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों बज्जू मिंज (45 वर्ष), शिवा टोप्पो (56 वर्ष), जीवन लकड़ा (30 वर्ष) और दिरन टोप्पो (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने ईसाई धर्म का प्रचार कर प्रलोभन देने की बात कबूल की । पुलिस ने उनके पास से बाइबिल और एक कॉपी जब्त की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!