राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने एक आदेश जारी कर जिले के 11 टीआई और एक उपनिरीक्षक का तबादला किया है। जानकारी के अनुसार एसपी श्री गर्ग ने 10 सितंबर को एक आदेश जारी कर निरीक्षकों एवं उप निरीक्षक का स्थानांतरण किया। जिसमें निरी० नंदकिशोर गौतम रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी कोतवाली, निरी० कृष्णा लाल पाटले
चौकी प्रभारी चिचोला से थाना प्रभारी डोंगरगांव, निरी० रमेश कुमार पटेल रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी छुरिया, निरी० ढाल सिंह साहू
प्रभारी विधि शाखा से थाना प्रभारी बागनदी, निरी० कौशलेश देवांगन रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी गैंदाटोला, निरी० योगेश कुमार पटेल
थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी चिचोला, निरी० संतोष कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी जोब से चौकी प्रभारी मोहारा, निरी० नवरतन कश्यप यातायात से प्रभारी यातायात, निरी० लक्ष्मण भगत रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी अ०जा०क०, निरी० विपिन किशोर कुजूर
रक्षित केन्द्र से प्रभारी कंट्रोल रूम/डायल-112, निरी० मिलन सिंह प्रभारी डी०आर०जी० से थाना कोतवाली, उप निरी० सतऊ राम नेताम थाना बागनदी से चौकी प्रभारी जोब स्थानांतरित किए गए हैं। बता दें कि गृह मंत्रालय ने 15 सितंबर को जिले के 12 निरीक्षकों का अन्य जिलों में तबादला आदेश जारी किया था, जिसके बाद आज एसपी ने जिले के थानों में नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है।
देखें लिस्ट –


