इन राशि के जातकों के लिए शुभ है मकर संक्रांति का दिन,जानें अपना राशिफल…

मेष – मेष राशि के लोगों को कुछ ऐसे अवसर मिलेंगे जो उनके करियर में नया मोड़ और बदलाव लाने में काफी हद तक मदद करेंगे. यदि पैतृक व्यापार से जुड़े मामले के चलते कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहें है तो उसमे राहत मिलने वाली है. जिन युवाओं का प्रेम प्रसंग चल रहा है, उन्हें अपने रूठे हुए पार्टनर को मनाने में देर नहीं करनी चाहिए. दांपत्य जीवन में एक दूसरे का सपोर्ट करें क्योंकि रिश्तों का तालमेल सही बना रहे है, इसके लिए म्यूच्यूअल अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरूरी है.

वृष – वृष राशि के लोगों को अभी तक कार्य को लेकर जो भी चिंता थी वह दूर होगी, दिन सामान्य गुजरेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को उधारी पर दी गई रकम या रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को सफलता मिलने की संभावना है, मेहनत को तेजी से बढ़ाएं.

मिथुन – मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों के कार्य में समस्या तो कई आएंगी, लेकिन आप उन समस्याओं को पार करने में सफल रहेंगे. व्यापारी वर्ग की बात करें तो उन्हें कारोबार को बढ़ाने के लिए  एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. युवा वर्ग को रूटीन और लाइफस्टाइल का ध्यान रखना है और अच्छे लोगों की संगत में रहना है.

कर्क – इस राशि के लोगों को सहकर्मियों के साथ कम्यूनिकेशन बनाएं रहना है, जिससे विकट स्थिति में आसानी से संपर्क किया जा सके. व्यापारी वर्ग के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन सामान्य है, बस आपको अपनी ओर से मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है. युवाओं को प्रियजन से भेंट करने का मौका मिलेगा.

सिंह – सिंह राशि के लोगों को प्रोजेक्ट पूरा करने में सहकर्मी का सहयोग मिलेगा तो वही वरिष्ठों की राय भी आपके लिए लाभदायक साबित होगी. व्यापारी वर्ग अपने नियम सिद्धांत को भंग न करें, किसी भी सूरत में अपने सिद्धांतों के साथ समझौता मत करें. जिन युवाओं की आज बाहर जाने की , घूमने फिरने की प्लानिंग थी, उन्हें किन्हीं कारणवश आज प्लान को कैंसिल करना पड़ सकता है.

कन्या – कन्या राशि के जो लोग नौकरी करते हुए अन्य नौकरी की तलाश कर रहे थे, उन्हें इसके संदर्भ में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. काम के प्रति लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती है, इसलिए व्यापारी वर्ग खुद तो सतर्क रहें ही साथ ही कर्मचारियों को भी अपडेट रखे. युवा वर्ग को आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर रखनी है क्योंकि किसी की चिकनी-चुपड़ी बातें आपको छल सकती हैं.

तुला – तुला राशि के लोगों को आज के दिन धैर्य की अधिक आवश्यकता है, कई बार मन में काम न करने के विचार आ सकते हैं. व्यापारी वर्ग को निवेश करने के लिए अच्छे प्लेटफार्म मिलेंगे, लेकिन कहीं न कहीं पूंजी का अभाव आपको अवसरों का लाभ लेने पर रोक लगा सकता है. युवा वर्ग को शत्रुओं से, आपसे ईर्ष्या करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी.

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों को कार्यों को नियमबद्ध होकर करना है, कार्यों को समय पर शुरू करें और समय पर ही पूर्ण करने का प्रयास करें. कम्युनिकेशन स्किल को और कैसे बेहतर किया जाए इस बात पर व्यापारी वर्ग को फोकस करना है,जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क बना सके. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए युवा वर्ग आनंदित रहेंगे, आपके आनंद के आगे नकारात्मक विचारों का प्रहार निष्फल हो जाएंगे.

धनु – धनु राशि के लोगों के द्वारा की गई मेहनत संस्थान को लाभ के रूप में प्राप्त हो सकती है, जिसकी सभी लोग प्रशंसा करते हुए नजर आएंगे. व्यापारी वर्ग की बात करें तो सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी रहेगी, जो आपके संपर्कों को मजबूत करने का काम करेगी. युवा वर्ग को सामाजिक विषयों को लेकर थोड़ा सतर्क रहना है, कुछ करने और बोलने से पहले दो बार विचार जरूर कर लें.

मकर – इस राशि के लोग शांत चित के साथ काम करें, आप चाहे तो कुछ देर का ब्रेक लेकर मेडिटेशन कर लें. व्यापारी वर्ग को प्रचार-प्रसार पर फोकस करना है, विज्ञापन के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेना ज्यादा उत्तम रहेगा. विद्यार्थी वर्ग की लर्निंग क्षमता का विकास होगा,  लेकिन आपको लर्निंग से ज्यादा  कॉन्सेप्ट समझने पर फोकस करना है.

कुंभ – कुंभ राशि के लोगों की ऑफिशियल मीटिंग में अहम भूमिका रहेगी, आपके सुझाव और प्रेजेंटेशन के लोग बढ़ चढ़कर तारीफ करेंगे. जो बिजनेस पार्टनर दूर रहते है, उन्हें फोन के माध्यम से व्यापार से जुड़ी सभी जानकारी रखनी चाहिए. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं को अधिक ध्यान देने की जरूरत है, यदि किसी कारणवश पढ़ाई में आपका मन नहीं लग रहा है तो सूर्य नमस्कार करना शुरू करें.

मीन – मीन राशि के लोगों को किसी के विवाद में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि मामला कोर्ट कचहरी तक जाने की आशंका है. अनाज का काम करने वाले लोगों को बड़ा मुनाफा होगा, बड़ी मात्रा में बिक्री होने से आर्थिक ग्रोथ का स्केल बढ़ेगा. युवा वर्ग नॉलेज को अपडेट करने के लिए कोई कोर्स या पुस्तक आदि खरीद सकते हैं.

error: Content is protected !!