गर्मियों की छुट्टियों में सभी अपनी बोरिंग लाइफ से ब्रेक लेकर कहीं घूमने जाना चाहते हैं. ऐसे में आपको भारत की ऐसी डेस्टिनेशन्स जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए जो रोमांच, खूबसूरती, नेचर और थ्रिल से भरपूर हैं. जानें भारत की एडवेंचरस प्लेसेस के बारे में…
पालोलेम कयाकिंग, गोवा
गोवा के पालोलेम बीच में सुकून के कुछ पल आपको इस बीच का फैन बना देंगे. अगर आप खुशनसीब रहे तो आपको यहां कुछ डॉलफिन्स देखने को भी मिल सकती हैं. अक्टूबर से मई के बीच के महीने यहां घूमने के लिए सबसे अच्छे रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के बीर में पैराग्लाइडिंग
अगर आप भी आसमान में उड़ने के एहसास को महसूस करना चाहते हैं तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश के बीर गांव में पैराग्लाइडिंग करना एक सपने के सच होने जैसा होगा.
कर्नाटक के दांदेली में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग
राफ्टिंग करने के लिए दांदेली में काली नदी एक अच्छा ऑप्शन रहेगी. राफ्टिंग करने में आपको जो मजा आएगा वो आपके लिए एक लाइफ टाइम मेमोरी में बदल सकता है.
हिमाचल प्रदेश की सोलांग घाटी में ट्रेकिंग
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों को कौन नहीं एक्सप्लोर करना चाहेगा? हिमाचल की सोलांग घाटी के सुकून का लुत्फ उठाने के लिए बीस कुंद ट्रेक करना बेहतरीन रहेगा. यहां घूमने जाने के लिए मई से अक्टूबर के महीने का समय सबसे अच्छा रहेगा.
केरल के कन्नूर में पैरा सेलिंग
नेचर लवर्स के लिए केरल घूमना एक जैकपॉट जैसा हो सकता है. अगर आपको पानी में रोमांच करने का शौक है तो पैरा सेलिंग करने के लिए कन्नूर बहुत अच्छी जगह रहेगी.