जबलपुर। फिल्मों और सीरियलों के माध्यम से रामायण के पात्रों को गलत तरीके से दिखाने पर रामानंद सागर के रामायण सीरियल में माता सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया (Actress Dipika Chikhaliya) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से एक बड़ी मांग की है। उनका कहना है कि रामायण को बनाना बंद कर देना चाहिए।
दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में शामिल जबलपुर पहुंची अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने कहा कि रामायण को ऐसे दिखाया जा रहा है जो गलत है, इससे आने वाली पीढ़ी पर बुरा असर पड़ेगा। हिंदुस्तान में बहुत सारी कहानियां हैं। लेकिन लोग एक रामायण को पकड़कर चल रहे हैं। दीपिका चिखलिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रामायण को बनाना बंद कर देना चाहिए। बता दें कि हाल ही में रामायण को लेकर कुछ फिल्म और सीरियल बने हैं। जिसको लेकर देशभर में विवाद देखने को मिला था।
मीडिया से चर्चा के दौरान अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने मोदी सरकार के कामों की भी सराहना की। उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है आजादी के बाद किसी ने ऐसा नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। दीपिका चिखलिया ने आने वाले चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील भी की।