CWC की मीटिंग में मल्लिकार्जुन खरगे ने दी नसीहत….

लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस ने पहली बड़ी बैठक की. शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक शुरू हुई. इसके साथ ही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी होनी है, जिसमें सभी नवनिर्वाचित सांसद शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सांसदों को डिनर भी देने की योजना बनाई है. बैठक की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद दिया.

खरगे ने कहा कि जनता ने तानाशाही और असंवैधानिक ताकतों को जोरदार जवाब दिया है. लोगों का कांग्रेस पर विश्वास बना हुआ है. देश के मतदाताओं ने बीजेपी के 10 साल के शासन को नकारा है. बीजेपी ने देश में बांटने और नफरत की राजनीति की है. CWC की ओर से खरगे ने नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी और कहा कि हम प्रतिकूल परिस्थितियों में भी लड़े और जीते. खरगे ने पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनाव के दौरान सक्रिय रहने के लिए धन्यवाद दिया.

खरगे ने राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से देश में संविधान, आर्थिक असमानता, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय के मुद्दे उठाए गए और जनता को समझ आए. भारत जोड़ो यात्रा के असर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वोट शेयर और सीट दोनों में बढ़ोतरी हुई है. जहां-जहां कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा निकली, वहां असर देखने को मिला है, मणिपुर इसका उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि मणिपुर में कांग्रेस को दोनों सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा, पूर्वोत्तर के राज्यों नगालैंड, असम, मेघालय में भी कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन को लोगों ने खूब समर्थन दिया. खरगे ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी ने भी कांग्रेस पर भरोसा किया है. ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को अच्छा समर्थन मिला है, हालांकि शहरी क्षेत्रों में अभी काम करने की जरूरत है. कई राज्यों के शहरी इलाकों में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार विफल रही है. इन इलाकों पर ध्यान देने की जरूरत है.

खरगे ने इंडिया गठबंधन के दलों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि सभी दलों ने अलग-अलग राज्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारी इच्छा है कि हमारे बीच सहयोग बना रहे और हमें संसद के अंदर और बाहर मिलकर काम करना है. उन्होंने कहा कि हम आम लोगों की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ने निकले थे और वे मुद्दे हमारे ध्यान में रहेंगे.

खरगे ने प्रियंका गांधी को विशेष रूप से बधाई दी, जिन्होंने अमेठी और रायबरेली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में जोरदार प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ सहयोगियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने एक टीम की तरह काम किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें यह हमेशा याद रखना है कि परिश्रम और संकल्प से हम बड़े से बड़े विरोधी को मात दे सकते हैं.

खरगे ने कहा कि हम जनमत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं और एक बड़े तबके ने हम पर भरोसा किया है. हम उनका भरोसा बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हमें अनुशासित और एकजुट रहना है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारा काम निरंतर जारी रहेगा, चाहे हम सत्ता में हों या नहीं. हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा और जनता के मुद्दों को उठाना होगा. कुछ महीनों में कुछ राज्यों के चुनाव होने हैं, हमें हर कीमत पर विरोधी दलों को परास्त कर अपनी सरकार बनानी है. लोग बदलाव चाहते हैं, तो हमें उनकी ताकत बनना होगा.

error: Content is protected !!