मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा, ‘पहलगाम हमले से तीन दिन पहले पीएम मोदी को मिल गई थी खुफिया जानकारी’

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया. खड़गे ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले से तीन दिन पहले पीएम को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी.

उन्होंने कहा, “खुफिया विफलता है, सरकार ने इसे स्वीकार किया है और वे इसे हल करेंगे. अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया?…मुझे जानकारी मिली है कि हमले से तीन दिन पहले पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी, और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने इसे एक अखबार में भी पढ़ा…”

खड़गे ने यह भी कहा कि सरकार ने स्वीकार किया है कि हमले में खुफिया विफलता थी, जिसमें पहलगाम में छुट्टियां मना रहे पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके साथ उन्होंने पूछा, “उन्होंने कहा कि वे इसे सुधारेंगे. हमारा सवाल यह है कि जब आपको इसके बारे में पता था, तो अच्छे इंतजाम क्यों नहीं किए गए?”

error: Content is protected !!