मल्लिकार्जुन खरगे का कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बड़ा बयान, कहा…

हैदराबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हैदराबाद में चल रही विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि 2024 में महात्मा गांधीजी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है. 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदख़ल करना महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. 1948 में आज ही के दिन हैदराबाद आज़ाद हुआ. कांग्रेस ने लंबी लड़ाई लड़ी. नेहरूजी और सरदार पटेल साहेब ने हैदराबाद को मुक्त कराया. हैदराबाद की इस बैठक के संदेश का देश इंतजार कर रहा है. आज का हमारा Agenda राज्यों के विधान सभा चुनाव और 2024 का लोक सभा चुनाव की तैयारी है.

भविष्य की चुनौतियों से हम लोग अवगत हैं. ये चुनौतियाँ असल में भारतीय लोकतंत्र की चुनौतियां हैं. देश को संविधान को बचाने की चुनौती है. SC/ST/BC महिलाओं, ग़रीबों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने की चुनौती है. कांग्रेस के अपने 138 सालों के गौरवशाली इतिहास में एक से एक बड़ी चुनौतियों पर विजय हासिल की.

अगले 2- 3 महीनों में 5 राज्यों के चुनाव तय हैं. लोक सभा चुनाव महज़ 6 महीने दूर हैं. जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, हमें ये भी ध्यान रखना होगा. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी राज्य सरकारों ने सामाजिक न्याय का नया मॉडल बनाया है. इसके बारे में हमें पूरे देश को बताना है.

कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले 2 महीनों में हमने 20 राज्यों के पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं के साथ विस्तार से बैठक कर वहां की रणनीति बनायी. हमें वोटर के साथ लगातार संपर्क में रहना है. उनके सवालों का जवाब देना है. विरोधियों द्वारा फैलायी जा रही झूठी बातों की हमे तुरंत काट करनी है. मुद्दों और तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखनी है. हमे अपनी ताक़त दिखानी होगी.

इस तानाशाह सरकार को हटाकर भारत के लोकतंत्र को बचाना होगा. देश बदलाव चाहता है, ये संकेत हमारे सामने है. हाल के चुनावों में कर्नाटक और उसके पहले हिमाचल प्रदेश में हम विजयी रहे, ये इस बात का प्रमाण हैं. ये आराम से बैठने का समय नहीं है. दिन-रात मेहनत करनी होगी.

हैदराबाद में ही 1953 में कांग्रेस महाधिवेशन में पंडित जवाहर लाल नेहरूजी ने कहा था- “हमें सदा सारे देश की बात सोचना है और हर काम इस बड़े मकसद के लिए करना है….पर हम एक पार्टी के सदस्य हैं और हममें वह अनुशासन की भावना होनी चाहिए जो किसी भी पार्टी के लिए जरूरी है.”

कर्नाटक में हम एकजुट रहे, जिसका नतीजा सबने देखा. जहां हमारी राज्य सरकारें हैं, उनके अच्छे कामों को प्रचारित करना है. हमें ये भी बताना है कि केंद्र सरकार कैसे हमारी सरकारों की प्रगति में रोड़े डालती है. संविधान और लोकतंत्र की बुनियाद कांग्रेस ने रखी है. इसलिए इनकी रक्षा का जिम्मा भी कांग्रेस पर ही है. इसके लिए आखिरी सांस तक लड़ना होगा.

मोदी सरकार जनता के मूल-भूत मुद्दों से भटकाने के लिए, नये-नये मसले लाकर distract और divert करने की राजनीति करती है. जहां हम विपक्ष में हैं, वहां सत्तादल की ख़ामियाँ और जन विरोधी नीतियों को हमें expose करना है.

error: Content is protected !!