नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह अल्पमत की सरकार है, और गलती से बनी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है, और सरकार कभी भी गिर सकती है.
खड़गे ने कहा. “एनडीए सरकार गलती से बनी है. मोदी जी के पास जनादेश नहीं है. यह अल्पमत की सरकार है. यह सरकार कभी भी गिर सकती है. हम चाहते हैं कि यह चलती रहे. देश के लिए अच्छा हो. हमें देश को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत है कि वे किसी भी चीज को चलने नहीं देते. लेकिन हम देश को मजबूत बनाने की दिशा में सहयोग करेंगे.”
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीटें हासिल कीं. बहुमत के आंकड़े 272 से दूर भाजपा सरकार बनाने के लिए टीडीपी, जेडीयू, एलजेपीआरवी जैसे अपने सहयोगियों पर निर्भर थी. टीडीपी, जेडीयू और एलजेपीआरवी ने क्रमशः 16, 12 और 5 सीटें जीतीं हैं.
इस बीच जेडीयू विधायक नीरज कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए उन्हें पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकारों के प्रदर्शन की याद दिलाई. इस पुरानी पार्टी ने 1991 के आम चुनावों में 244 सीटें और 2004 में 114 सीटें जीती थीं. इसके साथ जेडीयू नेता ने सवाल किया कि क्या खड़गे कांग्रेस पार्टी के इतिहास से अपरिचित हैं, उन्होंने कहा कि पार्टी अब “99 के चक्कर” में फंस गई है.
हालांकि, कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी ने खड़गे के रुख का समर्थन किया. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, “खड़गे सही हैं! लोकप्रिय जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ था. मतदाताओं ने उन्हें स्वीकार नहीं किया. फिर भी, वे सत्ता में आए.”