नई दिल्ली। चुनाव की गहमागहमी, कांग्रेस की बंपर जीत और फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर कश्मकश के खत्म होने के बाद कर्नाटक में आज शपथ ग्रहण की बारी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के बेटे प्रियांक खड़गे भी शामिल हैं.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार में शामिल मंत्रियों के नामों की सूची जारी की गई है. आठ लोगों की इस सूची में कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाने वाली समिति के अध्यक्ष और विधायक डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खरगे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान का नाम शामिल है. प्रियांक खड़गे का नाम सूची में शामिल किए जाने से कांग्रेस के भीतर की कई लोगों की भौ तनी हुई है.
दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह से कांग्रेस विपक्षी एकता की झलक दिखाने की कोशिश कर रही है. समारोह में तमाम विपक्ष दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. लेकिन ऐसे दो नाम इसमें ऐसे हैं, जो इस जमावड़े में शामिल नहीं होने का औपचारिक ऐलान किया है, इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हैं.