महामंडलेश्वर पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी, लक्ष्मीनारायण को भी अखाड़े से किया गया बाहर

प्रयागराज  महाकुंभ में किन्नर खड़े को लेकर बड़ी खबर आई है.  किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने कार्रवाई की है.  लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाते हुए अखाड़े से बाहर कर दिया गया है.  ममता कुलकर्णी को भी महामंडलेश्वर पद से हटाकर अखाड़े  से बाहर किया गया है.  किन्नर अखाड़े  को जल्द नया आचार्य महामंडलेश्वर देने का ऐलान किया गया है. ऋषि अजय  दास ने कहा कि नए सिरे से अखाड़े का पुनर्गठन होगा.

बता दें बीती 24 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास की दीक्षा ली थी. अभिनेत्री को नया नाम दे दिया गया था . दीक्षा लेने के बाद ममता कुलकर्णी ने भगवा वस्त्र धारण कर लिया. हालांकि इसका जमकर विरोध हुआ था.

error: Content is protected !!