फेसबुक पर लड़की बनकर ठेकेदार से लाखों की ठगी, ‘ड्रीम गर्ल’ देखकर बनाया आइडिया, गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में ठेकेदार से 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से आइडिया लेकर फेसबुक पर महिला बनकर ‘हैलो, मैं पूजा बोल रही हूं’ कहकर ठेकेदार को झांसे में लिया। इमोशनली बातें कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार आरोपी करण साहू बलौदाबाजार जिले के भाटापारा का रहने वाला है। आरोपी ने फेसबुक पर ‘पूजा साहू’ नाम से एक फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद उसने ठेकेदार दीपक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दीपक ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली, जिसके बाद दोनों के बीच फेसबुक और वॉट्सऐप पर लगातार बातचीत होने लगी। आरोपी करण साहू उर्फ ‘पूजा साहू’ ने धीरे-धीरे ठेकेदार को अपनी बातों में फंसाया। इसके बाद उसने अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने शुरू किए। कभी माता-पिता की तबीयत खराब होने, कभी बहन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन और कभी खुद के एमबीबीएस में दाखिले का बहाना बनाकर आरोपी ने पैसों की मांग की।

आरोपी की बातों पर भरोसा कर ठेकेदार ने कई बार ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए। आरोपी ने कुल 25 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर और फोन-पे के जरिए हड़पे। बार-बार पैसों की मांग से ठेकेदार को शक हुआ। उसने आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच शुरू की। तफ्तीश में सामने आया कि पूजा साहू नाम की कोई लड़की नहीं है, बल्कि असल में यह शख्स करण साहू नाम का युवक है। ठगी का एहसास होते ही ठेकेदार दीपक ने अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने FIR के बाद आरोपी की पतासाजी की। इस दौरान पता चला कि आरोपी भाटापारा का रहने वाला है। पुलिस ने करण साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे जुए की लत है। इसी आदत के कारण उसे घर से निकाल दिया गया था। इस दौरान उसने बॉलीवुड फिल्म “ड्रीम गर्ल” देखी। उससे आइडिया मिला कि लड़की बनकर लोगों से ठगी कर सकते हैं। इसके बाद उसने यह आइडिया दीपक पर ट्राई किया। आरोपी करण ठगी की रकम में से अधिकांश पैसा जुए में हार गया। ठगी के पैसों से एक बाइक खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

error: Content is protected !!