जुगाड़ के मामले में कई बार हम इंजीनियर्स को भी सोच में डाल देते हैं. बिगड़े काम को झट से निपटाने के लिए भारत के लोग एक्सपर्ट माने जाते हैं, जिसे हम कई बार देसी जुगाड़ का भी नाम देते हैं. इस ट्रिक से कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है, जिन पर यकीन कर पाना आसान नहीं होता. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि आखिर यह आइडिया कहां से आया. चलिए हम आपको कुछ ऐसा ही एक वीडियो दिखलाते हैं, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे.
देसी जुगाड़ से शख्स ने वैगनार से बनाया ‘हेलीकॉप्टर’
एक खुराफाती दिमाग ने अपनी कार को कुछ इस तरह से मॉडिफाई किया है कि आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा. बिहार के खगड़िया के रहने वाले दिवाकर कुमार ने अपना ऐसा दिमाग चलाया कि अब उनकी कार एक खूबसूरत हेलीकॉप्टर की तरह दिख रही है. दिवाकर कुमार ने कहा कि उन्हें YouTube से ऐसा करने की प्रेरणा मिली. उन्होंने ऐसा कुछ यूट्यूब पर देखा और ऐसा करने के बारे में सोचा. उन्होंने बताया कि इस मॉडिफिकेशन पर उन्होंने 3.5 लाख रुपये खर्च किए हैं.
बिहार के दिवाकर ने किया ऐसा कारनामा
बिहार के दिवाकर कुमार ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि वो इसे शादी समारोहों में बुकिंग के लिए इस्तेमाल करेंगे. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक कार को एक हेलीकॉप्टर में मॉडिफाई किया जा सकता है. दिवाकर कुमार का ये कारनामा सोशल मीडिया पर सबको खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को @BeingAbbasNaqvi ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शादी के बाद दुल्हन इस गाड़ी में बैठकर विदा हुई.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘WagonR से बनी हेलिकॉप्टर कार को अपने होमटाउन में कैद किया. इसका उपयोग वर-वधू को ले जाने के लिए किया जा रहा है और शादी के सीजन में भारी डिमांड है. बिहारी इंजीनियरिंग! जय बिहार.’