नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में मनदीप ने लहराया छत्तीसगढ़ का परचम…

 प्रतियोगिता में जीते 4 मेडल

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के जिमनास्टिक खिलाड़ी मनदीप सिंह कंजवानी ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में चार मेडल हासिल किया। डीएवी राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता डीएवी स्कूल कोलची हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली में आयोजित हुई। जिमनास्टिक कठिन अभ्यास वाला खेल है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के जिम्नास्टों का परचम लहराना आसान नहीं है। जिस तरह छत्तीसगढ़ राज्य से मनदीप सिंह ने मेडल प्राप्त कर कमाल दिखाया है। यह काबिले तारीफ है। उन्हें चार मेडल प्राप्त हुए हैं। मनदीप आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक इंवेट के खिलाड़ी हैं। जिसमें छः एपरेटस में सात से दस कठिन एक्सरसाईज करने होते हैं। चार एपरेटस में मेडल प्राप्त हुए हैं। जिसमें फ्लोर एक्सरसाइज में मेडल पैरेलल बार में ब्रॉन्ज मेडल और ऑल राउंड खिलाड़ी के रूप में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। विगत 7 वर्षों से जिमनास्टिक खिलाड़ी मनदीप वर्ल्डस बेस्ट जिमनास्टिक संस्थान में कोच लक्ष्मण गुरूंग और राजेश कुरें नयन सोनी के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए हैं।

मनदीप सिंह विगत 7 सालों से जिमनास्टिक की अभ्यास करते आ रहे हैं और उन्होंने लगातार 6 बार राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में भाग लिया है और मेडल प्राप्त खिलाड़ी सिल्वर मेडल वालटिंग टेबल में ब्रांज राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में जीते चार मेडल महासचिव जी पी तिवारी रहे हैं। साथ ही तीन स्कूल नेशनल 2 सीबीएसई नेशनल और दो ओपन नेशनल प्रतियोगिता और दो बार डिएवी नेशनल में खिलाड़ी ने भाग लिया है। दिल्ली, आगरा, महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान, केरल जैसी जगह राष्ट्रीय स्तर पर जाकर प्रयास किया और दिल्ली नेशनल में सफलता मिली। जिमनास्टिक मनदीप सिंह कंजवानी ने स्कूल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कक्षा आठवीं व नवमीं में एक एक मेडल, ग्यारहवीं में चार, 12वीं में 5 मेडल, सीबीएसई में एक मेडल और डीएवी 2022-23 की प्रतियोगिता में दो मेडल और डीएवी ने 2023-24 की प्रतियोगिता में चार मेडल के साथ इस खिलाड़ी ने सात सालों में बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य में जिमनास्टिक खेल के स्तर को ऊँचा उठाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश जिम्नास्टिक एसोसिएसन के जिमनास्टिक राज्य संघों के आला अधिकारियों, राजनांदगांव जिला जिम्नास्टिक संघ अध्यक्ष नीरज बाजपेयी एवं सदस्य कांकेर जिला जिमनास्टिक अध्यक्ष बाबूलाल कोमरे, सचिव संजय वस्त्राकार, अध्यक्ष मनीष रामटेके, सरगुजा से अखिलेश सोनी और जीवेश गुप्ता, छत्तीसगढ़ में जिमनास्टिक फाउंडर एनआईएस कोच बिश्वजीत मलिक, कोच अमन साव, चंद्रदीप भारती, विवेक वर्मा, प्राचार्य और स्पोर्ट्स टीचर बुद्धीप्रदा ने बधाईयाँ दीं।

error: Content is protected !!