Delhi Liquor Scam: आबकारी नीति में कथित शराब घोटाला (liquor scam) मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) लंबे समय से न्यायिक हिरासत में हैं. मंगलवार को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से मनीष सिसोदिया को फिर से झटका मिला है. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है.
बता दें कि दिल्ली की आबकारी घोटाले में ईडी ने मनी लॉड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया. मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने न्यायिक हिरासत फिर बढ़ा दी है. अब सिसोदिया को 1 जून तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें.
मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेशी से पहले दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आसपास पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की थी. कोर्ट परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों को भी यहां पोस्ट किया गया था. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.