Mann ki Baat: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी में किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड के जरिए एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस खास एपिसोड में उन्होंने वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मन की बात कार्यक्रम था। यहीं वजह रही कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और आक्रोश से भरा हुआ है। हर भारतीय का निश्चय है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। उनका यह कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन, और अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित है।

ऑपरेशन सिंदूर के अलावा देश में कोविड के उभरते मामलों पर जताई चिंता

पीएम मोदी ने पाकिस्तान में बसे आतंकियों को ठिकाने लगाने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि, यह एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे सकंल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर से दिया है। तिरंगे में रंग दिया है। आपने देखा होगा कि गांवों, कस्बों और शहरों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। इसके अलावा पीएम ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों पर भी चिंता जताई। पीएम ने सभी लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है। पीएम ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सर्तकता जरूरी है।

बच्चों की सेहत से जुड़े ‘शुगरबोर्ड’ का पीएम मोदी ने किया का जिक्र

स्कूलों में हो रहे विकास के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”आपने स्कूलों में ब्लैकबोर्ड तो देखा होगा, लेकिन अब कुछ स्कूलों में ‘शुगर बोर्ड’ भी लगाया जा रहा है। सीबीएसई की इस अनोखी पहल का उद्देश्य है, बच्चों को उनके शुगर इनटेक के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत, कितनी चीनी लेनी चाहिए, और कितनी चीनी खाई जा रही है, ये जानकर बच्चे खुद से ही हेल्दी विकल्प चुनने लगे हैं। यह एक अनोखा प्रयास है और इसका असर भी बड़ा सकारात्मक होगा। बचपन से ही स्वस्थ जीवनशैली की आदतें डालने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है। कई अभिभावकों ने इसे सराहा है और मेरा मानना है, ऐसी पहल दफ्तरों, कैन्टीनों और संस्थानों में भी होनी चाहिए।

‘फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया की नींव’

अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से योग और स्वस्थ जीवन पर जोर देते हुए कहा कि ‘फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया’ की नींव है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ”योग दिवस के साथ-साथ आयुर्वेद के क्षेत्र में भी कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में जानकर आपको बहुत खुशी होगी। कल ही यानी 24 मई को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक और मेरे मित्र तुलसी भाई की मौजूदगी में एक एमओयू साइन किया गया है। इस समझौते के साथ ही इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ हेल्थ इंटरवेंशन्स के तहत एक डे डेडिकेटेड ट्रेडिशनल मेडिसिन मॉड्यूल पर काम शुरू हो गया है।

इस पहल से, आयुष को पूरी दुनिया में वैज्ञानिक तरीके से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।” बता दें कि, ‘मन की बात’ का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों, और 11 विदेशी भाषाओं में किया जाता है, जिसमें फ्रेंच, चीनी, और अरबी जैसी भाषाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!