नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को संबोधित किया। यह मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड है। पीएम मोदी आज कार्यक्रम में हिंदू नववर्ष की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज इस पावन दिन पर आपसे बात करने का मौका मिमला है।
प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में नववर्ष सहित अलग-अलग पर्वों के बधाई संदेश पढ़कर सुनाए। यह सभी संदेश उन्हें देश के अलग-अलग इलाकों के लोगों ने उन्हें भेजे हैं। पीएम ने छात्रों को गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया सीखने को कहा। जिससे उनका ज्ञान और बढ़ सके।
प्रधानमंत्री ने कहा- आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है और आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की जबरदस्त धूम दिखेगी। यानी ये पूरा महीना त्योहारों का है। मैं देश के लोगों को इन त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
पीएम ने कहा- मैं आज आपसे माय-भारत के उस खास कैलेंडर की भी चर्चा करना चाहूंगा, जिसे इस समर विकेशन के लिए तैयार किया गया है। मैं इस कैलेंडर से कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूं।
सीमावर्ती गांवों में अनोखा अनुभव ले सकते हैं
माय-भारत के स्टडी टूर में आप ये जान सकते हैं कि हमारे ‘जन औषधि केंद्र’ कैसे काम करते हैं। आप वाइब्रेंट विलेज अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों में एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में इस अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पीएम ने कहा- मैं आपको एक दिलचस्प आंकड़ा देता हूं। पिछले 7-8 साल में नए बने टैंक, तालाब और अन्य वॉटर रिचार्ज स्ट्रक्टचर से 11 बिलियन क्यूबिक मीटरसे भी ज्यादा पानी का संरक्षण हुआ है।
पैरा खिलाड़ियों की तारीफ की
कुछ ही दिन पहले सम्पन्न हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में एक बार फिर खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया। इससे पता चलता है कि पैरा स्पोर्ट्स कितना पॉपुलर हो रहा है। मैं खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।
फिट इंडिया कॉर्निवाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है। एक इनोवेशन आइडिया के रूप में पहली बार फिट इंडिया कॉर्निवाल का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
इन सभी का एक ही लक्ष्य था – फिट रहना और फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना। हमारे स्वदेशी खेल अब पॉपुलर कल्चर के रूप में घुल-मिल रहे हैं। मशहूर रैपर हनुमान काइंड तो आप सभी जानते ही होंगे। आजकल उनका नया सांग रन इट अप काफी फेमस हो रहा है। इसमें कलारिपयडू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है।
टैक्सटाइल वेस्ट से निपटने के लिए हो रहे प्रयास
भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा टैक्सटाइल वेस्ट निकलता है। यानि चुनौती हमारे सामने भी बहुत बड़ी है। लेकिन मुझे खुशी है कि हमारे देश में इस चुनौती से निपटने के लिए कई सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।
कई भारतीय स्टार्ट अप ने टैक्सटाइल रिकवरी फैसेलिटी पर काम शुरू किया है। कई ऐसी टीमें हैं, जो कचरा बीनने वाले हमारे भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रही हैं। योग दिवस में अब 100 दिन से भी कम समय रह गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा- साल 2025 के योग दिवस की थीम रखी गई है, योग फोर वन अर्थ वन हेल्थ यानि हम योग के जरिए पूरे विश्व को स्वस्थ बनाने की कामना करते हैं। योग और ट्रेडिशनल मेडेसिन को लेकर पूरी दुनिया में जिज्ञासा बढ़ रही है। बड़ी संख्या में युवा योग और आयुर्वेद को वेलनेस का एक बेहतरीन माध्यम मानकर इसे अपना रहे हैं।
आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा। हमारे गांवों और खासकर के आदिवासी समुदाय के लोग इसके महत्व के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है।