गैस सिलेण्डर फटने से लगी आग में कई परिवार हुए बेघर, समाज ने की यह मांग

राजनांदगांव। जिला के अंतर्गत खुज्जी विधानसभा के ग्राम साल्हे में धोबी समाज के 10 मकान आग की चपेट में आ गये। आगजनी का कारण गैस ब्लास्टिंग है, समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से आरबीसी 6/4 के तहत आगजनी से पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग की है। कलेक्टर ने एसडीएम को तत्परता से कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है प्रदेश अध्यक्ष ने जिला धोबी समाज के पदाधिकारियों से क्षेत्रीय अध्यक्षों को यथासंभव सहयोग करने का निर्देश जारी किया है। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष निर्मलकर के साथ समिति भी बना दी गई जिसमें जिले के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। जो पीड़ित परिवारों में घना राम निर्मलकर चेतराम निर्मलकर, बिशेलाल निर्मलकर, महादेव निर्मलकर, अर्जुन निर्मलकर, लोकेश रजक, मुकेश निर्मलकर धनेश निर्मलकर, मनीराम निर्मलकर, महेंद्र निर्मलकर शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों एवं प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत सिंह चावला को भी अवगत कराया है। प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के लोगों से पुलिस परिवार को यथासंभव मदद करने की अपील की है। समाज की विज्ञप्ति में बताया गया क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू ने भी पीड़ित परिवार को भोजन बर्तन कपड़े का तुरंत प्रबंध किया है।

error: Content is protected !!