दो पक्षों में संघर्ष से कई घायल

तहसीलदार सहित पुलिस बल गांव पहुंचे
राजनांदगांव। जिले के सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक बस्ती टेड़ेसरा में आज दो पक्षों में संघर्ष होने से महिलाओं समेत कई लोगों के जख्मी होने के समाचार हैं। यह घटना आज सुबह की है। इससे पहले कल दोपहर भी मारपीट की घटना घटित हुई थी।
सोमनी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह गांव में आदिवासी लोगों के अतिक्रमण निर्माण को लेकर आदिवासियों और कुछ ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई। बताया गया कि गांव में पहले 2 आदिवासी परिवार घर बनाकर रह रहे थे जो कुछ ही साल में 8 घर परिवार हो गये। उनके कथित अतिक्रमण को लेकर गांव के लोग नाराज चल रहे थे। आज सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में गाली-गलौच मारपीट भी हो गई। घटना में एक पक्ष से 4-5 आदिवासी महिलायें घायल हुई हैं और दूसरे पक्ष से 2-3 अन्य ग्रामवासियों को चोटें आयी हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच गया और घायलों का मुलाहिजा कराया जा रहा है। वहीं राजनांदगांव तहसीलदार श्री गुप्ता भी पहुंच गये हैं जिन्होंने ग्रामीणों को विवादित जमीन की नापी कराकर बेदखली के लिये आश्वस्त किया है। पुलिस ने मामले को लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। कल दोपहर की घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि टेड़ेसरा में प्राथी्र धर्मेंद साहू पिता मुंशीराम साहू को जितेंद्र साहू और 2-3 अन्य आरोपियों ने मिलकर गालियां देते हुए मारपीट कर दी थी। जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 बी भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच-विवेचना में लिया गया है।

 

          

 

error: Content is protected !!