Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 24.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया है.
जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार के साथ वोट डाला. साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील की. अपने पिता सीएम गहलोत के साथ वोट डालने पहुंचे उनके बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है. यहां पर रिवाज बदल जाएगा, इसलिए ही बीजेपी घबराई हुई है. उन्होंने लाल डायरी का जिक्र कर कहा कि यह सभी मनगढ़ंत बाते हैं. उन्होंने कहा, राजस्थान की हर सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है. बीजेपी को लग गया है कि उनके हाथ से राजस्थान निकल गया है.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे अपने पौते के साथ वोट करने पहुंची. इस दौरान जब राजे के पौते विनायक से पूछा गया कि क्या वो दादी को वोट करने आए हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं देश को वोट करने आया हूं. वहीं मतदान के बाद वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, लोकतंत्र के महोत्सव में मैंने अपनी भागीदारी निभाई. आप भी जाएं और मतदान करें. ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!
इसके अवाला कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. इस दौरान पायलट ने कहा, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जनता अच्छा निर्णय लेगी. मुझे लगता है कि जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार दोबारा बने और बीजेपी का जो पिछले 5 सालों में प्रदर्शन रहा है जनता ने ये देखा है. हमारी पार्टी का विजन वो लोग देख रहे हैं. बीजेपी यहां विपक्ष पार्टी की भूमिका निभाने में नाकायम रही है. मझे पूरा विश्वास है कि हम भारी बहुमत के साथ यहां सरकार बना पाएंगे.
भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को मतदान दिवस पर सपरिवार मतदान किया. केन्द्रीय मंत्री शेखावत, धर्मपत्नी नोनद कंवर के साथ सुबह करीब 8.45 बजे रातानाडा मोहनपुरा पुलिया स्थित न्यू गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतदान केन्द्र पहुंचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बूथ संख्या 83 पर मतदान किया. बड़ी बेटी सुहासिनी शेखावत और छोटी बेटी सुरंगमा केन्द्रीय मंत्री शेखावत के साथ ही वोट देने आई. सभी ने उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व मे वोट की आहूति दी.
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने भी वोट डाल दिया है. पूनिया ने कहा कि, राजस्थान का मतदाता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है, क्योंकि किसानों का कर्ज़ा माफी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, कानून व्यवस्था के मुद्दों पर राजस्थान में एक प्रखर लोक जागरण हुआ है और वहीं कांग्रेस की हार का कारण बनेगा.