नई दिल्लीः संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता बुधवार की सुबह संसद परिसर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह डा. बीआर आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि उनके संघर्षों ने लाखों लोगों के भीतर उम्मीद जगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन.’
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और अन्य नेताओं ने भी बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुंबई में संविधान निर्माता आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Dr BR Ambedkar on his death anniversary, at the Parliament premises. pic.twitter.com/cqFIiHTUeK
— ANI (@ANI) December 6, 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भीमराव आंबेडकर के पुण्यतिथि पर ट्वीट कर कहा, ‘भारत रत्न बाबसाहेब अम्बेडकर जी ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना को एक सूत्र में पिरोकर संविधान का सृजन किया. उन्होंने देश को एक ऐसा प्रगतिशील और न्याय-केंद्रित संविधान दिया, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए न्याय व अधिकार सुनिश्चित हुए. गरीब और वंचित वर्ग के लिए समर्पित बाबासाहेब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणीय है. बाबासाहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन करता हूं.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है. संविधान शिल्पी, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब का हर कार्य, हर निर्णय ‘अंत्योदय’ को समर्पित था. ऐसे हुतात्मा को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!
वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बाबासाहेब अम्बेडकर का जीवन और उनका संदेश मुझे हर दिन सभी नागरिकों के लिए न्याय के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है. उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.