अम्बागढ़ चौकी। समाज सेवक संघ के संयोजक समाजसेवी संजीव सिंघल की प्रेरणा से अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने नेत्रदान किया। संघ के जिला- चौकी-मोहला-मानपुर के जिलाध्यक्ष सीमेंट व्यवसायी साकेत ट्रेडर्स के स्वामी मनीष खंडेलवाल एवं सी.एस.पी.डी.सी.एल में कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदस्थ भरथरि कुर्रे एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में अंग्रेजी व्याख्याता हेमंत ठाकुर ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए नेत्रदान के फार्म भरे। हेमंत ठाकुर समाजसेवक संघ के अम्बागढ़ चौकी तहसील के अध्यक्ष भी है। सभी ने सबसे नेत्रदान कर नेत्रहीनता को समाप्त करने का आव्हान किया।