यूपी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ जिले में मिड डे मील में धंधली का मामला सामने आया है. मिड डे मील (Mid Day Meal) की एक थाली में कई बच्चों को खाना खिलाए जाने का मामला उजागर होने के बाद एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यह मामला तहसील गभाना क्षेत्र के गांव शेरपुर प्राथमिक विद्यालय का है. चेकिंग के दौरान स्कूल में दिए जा रहे सरकारी मिड डे मील की पोल खुल गई. दरअसल एसडीएम (SDM) अचानक स्कूल में निरीक्षण करने पहुंच गईं. जिस समय एसडीएम स्कूल पहुंचीं, तब वहां सरकारी योजना के तहत मिड डे मील का भोजन परोसा जा रहा था.
दोपहर के खाने के दौरान बच्चों की भीड़ लगी देखकर वह हैरान रह गईं. दरअसल स्कूल (Primary School) में खाने की एक थाली में कई अलग-अलग बच्चे मिड डे मील का खाना खा रहे थे. एक थाली में कई बच्चों को भोजन करता देख एसडीएम हैरान रह गईं. इस बारे में पूछने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें इसी तरह से मिड डे मील दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक शेरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक ही थाली में कई बच्चे खाना खा रहे थे. बच्चे जमीन पर बैठकर एक ही थाली में खाना खा रहे थे.
स्कूल का ऐसा नजारा देखकर एसडीएम ने तुरंत बीएसए को फोन मिलाया और मिड डे मील को लेकर अनियमितता की शिकायत की. एसडीएम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. साथ ही मिड डे मील में सुधार की भी बात कही. दरअसल अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी के निर्देश पर एसडीएम गभाना भावना विमल ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा पर गई थीं. निरीक्षण करने के लिए लाव लश्कर के साथ निकली एसडीएम पिसावा कस्बे में पहुंची, इस दौरान उन्होंने पिसावा नगर पंचायत का निरीक्षण किया.
नगर पंचायत में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने ईओ को सुधार के निर्देश दिए. पिसावा नगर पंचायत का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ने जलालपुर गांव समेत शेरपुर गांव में बने सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया. यहां से निरीक्षण के बाद वह शेरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं. उस दौरान बच्चों को मिड डे मील दिया जा रहा था. बच्चों को मिड डे मील खाते देख वह हैरान रह गईं. बच्चों को जानवरों के झुंड की तरह खाना परोसा जा रहा था. एक थाली में कई बच्चे खाना खा रहे थे.
इस मामले के सामने आते ही उन्होंने बीएसए को फोन पर बताया कि स्कूल में मिड डे मील के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है. नियम के मुताबिक एक थाली में एक बच्चे को खाना दिया जाता है. जब कि प्राथमिक विद्यालय में कई बच्चों को एक ही थाली में खाना दिया जा रहा था. इस लापरवाही को लेकर एसडीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र जारी किया है. साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.