मुख्यमंत्री, सांसद, पूर्व सांसद सहित कई वीआईपी आज भी खैरागढ़ में

राजनांदगांव। ग्यारह दिन ही बचे हैं खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिये मतदान तारीख को। 12 अपै्रल को सुबह से 291 मतदान केंद्रों में वोटिंग शुरू हो जायेगी। इससे पहले प्रायः हर रोज कांग्रेस-भाजपा व अन्य पार्टी के कई विशिष्ट, अतिविशिष्ट व्यक्तियों का खैरागढ़ विधानसभा आना-जाना जारी है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निबटे इसे लेकर भी छोटे-बड़े अधिकारियों का दौरा होने लगा है या तैनाती ही है। जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, वर्तमान सांसद संतोष पांडे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सहित रेणुका सिंह, अनुपम नाग, रामगोपाल अग्रवाल अभी खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। केदार कश्यप, अमरजीत सिंह भगत, विष्णुदेव साय, इंदरशाह मंडावी आज ही खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र जाने वाले हैं। ये सभी अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए जीत का माहौल बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

 

error: Content is protected !!