गिरफ्तार नक्सली दंपती को लेकर माओवादियों ने जारी किया पर्चा

कांकेर। छत्तीसगढ़ के हार्डकोर नक्सली दंपती को एमपी की एटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है. नक्सली दंपतियों की गिरफ्तारी के बाद बस्तर सब जोनल कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है.जिसमें जोनल कमेटी ने गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश करने को कहा है.ये प्रेस नोट प्रवक्ता मंगली ने जारी किया है. इस प्रेस नोट में इस बात का जिक्र है कि दोनों नक्सली जिनके नाम अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव और रैमती है,अपना इलाज कराने के लिए जबलपुर गए थे. जहां पर एटीएस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर एमपी की एटीएस ने भी जानकारी दी है. एटीएस के मुताबिक 62 साल के नक्सली अशोक रेड्डी को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (एम) की दंडकारण्य कमेटी के जोनल सदस्य हैं. अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव अपनी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई के साथ जबलपुर में इलाज कराने के लिए आया था. इस बात की जानकारी गोपनीय तरीके से एटीएस को तेलंगाना की एटीएस टीम को दी थी.जिसके बाद मेट्रो हॉस्पिटल के बाहर टीम तैनात हुई.जैसे ही डॉक्टर से मुलाकात करने के बाद अशोक रेड्डी और रैमती हॉस्पिटल से बाहर आए दोनों को एटीएस ने हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि अशोक रेड्डी मध्यप्रदेश के नक्सली इलाकों में दखल रखता है

error: Content is protected !!