रायपुर. दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हुए हैं. इस घटना के बाद नक्सलियों की दरभा डिविजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है. दरभा डिविजनल कमेटी के सचिव साईंनाथ ने पत्र जारी कर जिम्मेदारी ली है. पत्र में अरनपुर हमले को राज्य सरकार के हमलों का जवाब बताया है. नक्सलियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप भी लगया है. इसके साथ ही पुलिस और युवाओं से की अपील भी की है.
नक्सलियों के द्वारा जारी पत्र में युवाओं से पुलिस में भर्ती नहीं होने की अपील की गयी है. इसके अलावा नक्सलियों ने पुलिस वालों से भी अपील करते हुए लिखा है कि राज्य और केंद्र सरकार आपको औजार कि तरह इस्तेमाल करते हैं. लुटेरे वर्ग के सेवा के लिए उत्पीडित हो रही जनता के हमलों पर भाग न लीजिये, आप लोग जनता के पक्ष में रहिये.
देखिये नक्सलियों द्वारा जारी पत्र की कॉपी –