बजट से पहले रॉकेट बना बाजार, सेंसेक्स 1241 अंक उछला,जानिए निफ्टी का हाल

नई दिल्ली. दो दिन बाद देश का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा और उससे पहले शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार देती देखने को मिली है. स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार (29 जनवरी) को जोश देखने को मिला. बाजार में फरवरी सीरीज का शानदार आगाज रहा. सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 1240.90 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 71,941.57 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 385.00 अंक यानी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 21737.60 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में ONGC, Reliance Industries, Adani Enterprises, Coal India और Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Cipla, ITC, LTIMindtree, Bajaj Auto और Infosys निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

रिलायंस इंडस्ट्रीड का मार्केट कैप 19.5 लाख करोड़ रुपये के पार
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19.50 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है. कंपनी के शेयरों में आज 29 जनवरी को करीब 7 फीसदी की तेजी आई है. इंट्राडे में इसने 2,895.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया.

निवेशकों पर 6 लाख करोड़ रुपये की बारिश
बाजार में धांसू तेजी के चलते आज निवेशकों की पूंजी बढ़ी है. एक कारोबारी दिन पहले यानी 25 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 371.12 लाख करोड़ रुपये था. आज यानी 29 जनवरी 2024 को यह उछलकर 377.12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस तरह निवेशकों की पूंजी आज करीब 6 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2023 में NFO के जरिए 63,854 करोड़ रुपये जुटाए
एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) ने व्यापक बाजार में तेजी के माहौल के बीच साल 2023 में 212 न्यू फंड ऑफर (NFO) के जरिए कुल 63,854 करोड़ रुपये जुटाए जो एक साल पहले की तुलना में थोड़ा अधिक है. म्यूचुअल फंड योजनाओं का संचालन करने वालीं एएमसी ने साल 2022 में 228 एनएफओ के जरिए 62,187 करोड़ रुपये जुटाए थे. एएमसी ने 2021 में एनएफओ के जरिए 99,704 करोड़ रुपये और 2020 में 53,703 करोड़ रुपये जुटाए थे.

error: Content is protected !!